कैम्पियरगंज । माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा इकाई के जिला मंत्री कन्हैया लालजायसवाल वदेवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हाईस्कूल व इंटर की कापियों को पांच मई से जंचवाने का निर्णय लिया है । शिक्षक महासभा ने कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि जिले में भी तीन कोरोना वायरस के मरीज पाए गए है । इससे शिक्षकों में भारी निराशा व चिन्ता है । उधर सरकार द्वारा इन शिक्षकों के जानमाल की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है । इन शिक्षकों से जबरन ऑनलाइन क्लास चलवाई जा रही हैं , लेकिन इस भीषण महामारी के संक्रमण काल में न तो इनके पास पैसे है न ही सुरक्षा के इंतजाम ।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...