फतेहपुर : जनगणना का काम अग्रिम आदेश तक हुआ स्थगित, कर्मियों में राहत
फतेहपुर : कोविड-19 को देखते हुए राष्ट्रीय जनगणना के काम को प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। 16 मई से 30 जून तक होने वाले काम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली थी। महा रजिस्ट्रार, जन गणना आयुक्त गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा था। इसमें मकान और जनगणना का कार्य कराने के निर्देश दिए गए थे। वैश्विक बीमारी कोविड-19 ने इसमें ब्रेक लगा दिया है। शासन ने भी डीएम को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए इसे अग्रिम आदेशों तक निरस्त रखने का निर्देश दिया है। प्रमुख सचिव का पत्र संज्ञान में आते ही जन गणना के काम में लगाए जाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ कार्मिकों ने राहत की सांस ली है। तेज धूप में दायित्व निर्वहन को लेकर यह कर्मचारी खासे परेशान थे। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जन गणना का कार्य स्थगित कर दिया गया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है।
व्यवस्था : 16 मई से 30 जून तक की तारीख थी तय, मकान और जनगणना का काम होना था।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...