प्रयागराज : कॉलेजों में परीक्षा कराना चुनौती, कमेटी गठित
प्रयागराज:इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के संघटक कॉलेज में परीक्षाएं कराने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी समीक्षा करेगी कि मौजूदा हालात में मानकों का पालन करते हुए महाविद्यालयों में परीक्षाएं कैसे कराई जा सकती हैं। डीन कॉलेज डेवलपमेंट कौंसिल प्रो. प्रशांत अग्रवाल को इस कमेटी का कन्वीनर नियुक्त किय गया है।चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरके उपाध्याय, डीएसडब्लयू प्रो. केपी सिंह, ईश्वर शरण पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह और इविवि के ज्वाइंट रजिस्ट्रार एके कनौजिया इस कमेटी के सदस्य होंगे। कमेटी देखेगी कि कॉलेजों में परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए कौन-कौन से उपाय अपनाए जा सकते हैं। परीक्षाएं कराने के लिए कॉलेजों के पास पर्याप्त जगह है या नहीं। इसके साथ ही कमेटी के सदस्य महाविद्यालयों के प्राचार्यों से भी सुझाव मांगेंगे। कुछ कॉलेजों के पास जगह की कमी है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षाएं करा पाना संबंधित कॉलेजों के लिए बड़ी चुनौती होगी। साथ ही परीक्षा के दौरान गेट पर चेकिंग करते वक्त प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों की सुरक्षा के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर भी विचार होगा। ऐसे ही तमाम मसलों पर विचार-विमर्श के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और इस रिपोर्ट के आधार पर महाविद्यालयों में वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।