अमर उजाला ब्यूरो, सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर में फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी हासिल करने के मामले में फरार चल रहे शिक्षक को सदर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है। वह मूल रूप से देवरिया जिले का निवासी है।एसओ सदर राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि फर्जी दस्तावेज लगाकर शिक्षक की नौकरी हासिल करने के मामले में विकास चंद तिवारी निवासी बंजरिया थाना बनकटा जनपद देवरिया के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया गया था।
केस दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह अपने स्थायी पता देवरिया जिले के लार थानाक्षेत्र के कोहरा गांव में मौजूद है। मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम गई।इसके बाद देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाने पर लाकर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पकड़ने वाली टीम में एसएसआई जयप्रकाश दूबे, एसआई चंदन कुमार, रूबी दूबे शामिल रहीं।