सोशल मीडिया पर चीन के एक स्कूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर चीन के एक स्कूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोरोनावायरस के कहर के बाद चीन के स्कूलों में स्टूडेंट्स को किस तरह एंट्री दी जा रही है और कोरोनावायरस से बचाव के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा रहे हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टूडेंट को स्कूल में एंट्री करने से पहले उनके जूतों को सैनिटाइज किया जा रहा है. दरअसल, हाल ही में ऐसा दावा किया गया था कि वुहान के एक हॉस्पिटल में वहां के स्टाफ के जूतों के निचले हिस्से में कोरोनावायरस पाया गया था. यही वजह है कि बच्चों को स्कूल में एंट्री करने से पहले उनके जूतों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
जूते सैनिटाइज करने के बाद स्टूडेंट को अपना पुराना मास्क डस्टबिन में डालना होता है. इसके बाद स्कूल में एंट्री करके हाथों को सैनिटाइज करना होता है.
सैनिटाइज के बाद स्टूडेंट के स्कूल बैग और यूनिफॉर्म पर डिसइंफेक्टेंट स्प्रे छिड़का जाता है और आखिर में स्टूडेंट की स्कैनिंग करके के ही उसे स्कूल में दाखिल होने के अनुमति दी जाती है.
स्टूडेंट्स की स्कैनिंग रोबोट के जरिए की जा रही है, जो बच्चों के मुंह, जुबान, गला और हाथों को अपने कैमरा और सेंसर से चेक करके तुरंत उनकी कंडीशन के बारे में जानकारी देता है. अगर किसी भी स्टूडेंट्स की सेहत गड़बड़ होती है तो उन्हें वापस घर भेज दिया जाता है.