आगरा : खबर के बाद फर्जी शिक्षकों की सूचियों में गलतियां हुई ठीक, सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मांगा स्पष्टीकरण।
बीएसए ने सूची ठीक कराई शिक्षक से मांगा स्पष्टीकरण
आगरा : बेसिक शिक्षा से जारी फर्जी शिक्षकों की सूची में फर्जीवाड़े के खुलासे से विभाग में हड़कंप मच गया है। इसमें दो-दो क्रमांकों पर एक-एक शिक्षक का नाम है। मामले को बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने संबंधित बाबू से लिस्ट की जांच कराई है।
अखबार ने फर्जी शिक्षकों की सूची में फर्जीवाड़ा होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई तो 64 और 194 क्रमांक पर आधार संख्या एक ही हो मिली। एक क्रमांक में नाम ही एक मिला। इस लिस्ट को सही कराया है। संबंधित खंडशिक्षाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। रीना और रेनु के चक्कर में अभी भी विभाग में ऐसे फर्जी शिक्षक छिपे हैं, जिनका नाम फर्जी शिक्षकों में था। लेकिन विभाग ने उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं पहुंची हैं।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...