महराजगंज : प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के देखरेख में शिक्षकों के सहयोग से कम्युनिटी किचन को दिया खाद्य सामग्री
महराजगंज । कोरोना संकट के इस दौर में प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी तथा मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ व खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पाण्डेय के माध्यम से 7 कुंतल 12 किलो ग्राम चावल ब्लाक के सभी शिक्षकों के सहयोग से जयपुरिया इण्टर कालेज फरेन्दा को दिया गया। इस पुनीत कार्य में बीआरसी प्राथमिक केन्द्र विद्यालय के विकास मिश्रा, रामसेवक यादव, अजय पटेल, दयानन्द त्रिपाठी, सुदामा चौहान, संजय पटेल, विजय दूबे, ध्रुव गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, राजेश, राजेन्द्र, जनार्दन, रविन्द्र पाण्डेय, विचित्र नारायण, शैलेश मिश्र और रामकृपाल, देवेन्द्र राव ने प्रमुख रूप से विशेष योगदान किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सहयोग के रूप में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने पर जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने संघ के द्वारा किए गए योगदान की सराहना करते हुए अध्यक्ष लक्ष्मीपुर, ब्लाक मंत्री और कोषाध्यक्ष सहित शिक्षकों के कार्यों की सराहना किया है।