प्रयागराज : सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा अंकपत्र अपलोड, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने वेबसाइट पर अंकपत्र जारी किए
प्रयागराज। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के लिए 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के अंकपत्र वेबसाइट http://atrexam.upsdc.gov.in/ पर अपलोड कर दिए गए हैं।परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपने अंकपत्र 29 मई तक देख और डाऊनलोड कर सकते हैं। लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को घोषित शिक्षक भर्ती परिणाम में 1.46 लाख से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अंकपत्र अपलोड होने के साथ ही अब शिक्षक भर्ती की पूरी प्रक्रिया सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के पाले में आ गई है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अब परिणाम के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पूरी भर्ती के सम्बंध में प्रस्ताव तैयार करके अब बेसिक शिक्षा परिषद शासन के पास मंजूरी के लिए भेजेगा। शासन से भर्ती के लिए अनुमति मिलते ही, परिषद एनआईसी से भर्ती पूरी करने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने को कहेगा।सॉफ्टवेयर तैयार होते ही लिखित परीक्षा और शैक्षिक मेरिट के आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी।उसके बाद जिलेवार ऑनलाइन कॉउंसलिंग के जरिए चयन और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
अंकपत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें