ऑल बीटीसी डीएलएड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगामी शिक्षक भर्ती में बीटीसी अभ्यर्थियों को वरीयता देने की मांग की है। इनका कहना है की जब उन्हें प्रशिक्षित प्राथमिक के लिए किया जाता है तो नियुक्ति भी मिले। बीएड माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के लिए होता है फिर भी सरकार ने प्राथमिक में बीएड को शामिल किया है जबकि बीएड करने वालों को प्राथमिक में नियुक्ति के लिए छह माह का क्रैश कोर्स करना होता है। डीएलएड प्रशिक्षु नियुक्ति के दिन से ही इसके लिए पात्र होता है, उसे कोर्स नहीं करना होता है। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता रामानुज दुबे ने बताया कि उत्तराखंड, बिहार आदि राज्यों में डीएलएड प्रशिक्षुओं को वरीयता प्राप्त है। इस मांग को लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजपूत विकास सिंह, उपाध्यक्ष अमित कुमार, महामंत्री अंकित सिंह, अखंड प्रताप सिंह, प्रतीक तिवारी, गणेश यदुवंशी, निर्मल पाठक, रश्मि अग्रहरि, तुलसी अग्रवाल की ओर से ट्विटर पर अभियान भी चलाया जा रहा है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...