ऑल बीटीसी डीएलएड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगामी शिक्षक भर्ती में बीटीसी अभ्यर्थियों को वरीयता देने की मांग की है। इनका कहना है की जब उन्हें प्रशिक्षित प्राथमिक के लिए किया जाता है तो नियुक्ति भी मिले। बीएड माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के लिए होता है फिर भी सरकार ने प्राथमिक में बीएड को शामिल किया है जबकि बीएड करने वालों को प्राथमिक में नियुक्ति के लिए छह माह का क्रैश कोर्स करना होता है। डीएलएड प्रशिक्षु नियुक्ति के दिन से ही इसके लिए पात्र होता है, उसे कोर्स नहीं करना होता है। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता रामानुज दुबे ने बताया कि उत्तराखंड, बिहार आदि राज्यों में डीएलएड प्रशिक्षुओं को वरीयता प्राप्त है। इस मांग को लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजपूत विकास सिंह, उपाध्यक्ष अमित कुमार, महामंत्री अंकित सिंह, अखंड प्रताप सिंह, प्रतीक तिवारी, गणेश यदुवंशी, निर्मल पाठक, रश्मि अग्रहरि, तुलसी अग्रवाल की ओर से ट्विटर पर अभियान भी चलाया जा रहा है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...