प्रयागराज : मूल्यांकन केंद्रों पर ही सुरक्षित रखी जाएं जांची गई कॉपी
प्रयागराज।यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचे जाने के बाद भी मूल्यांकन केंद्रों पर रखने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर कहा कि ग्रीन जोन एवं ऑरेंज जोन के कई जिलों में मूल्यांकन का काम पूरा होने को है। इन जिलों में मूल्यांकन के बाद कॉपियों को केंद्र पर ही सुरक्षित रखवा दिया जाए। उत्तर पुस्तिकाओं को बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय भेजे जाने पर रोक का निर्णय कोरोना के चलते लिया गया है। मूल्यांकन पूरा होने के बाद कॉपियों को भेजे जाने का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा कि कॉपी जहां रखी गई हैं, उसकी सुरक्षा की निगरानी करते रहें।