संतकबीरनगर : माध्यमिक के सात स्कूलों को नही मिला अप्रैल माह का वेतन: संजय द्विवेदी
● उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ की आनलाइन बैठक सम्पन्न
● पेंशन व पदोन्नति प्रकरण का नही हो पा रहा निस्तारण
सन्तकबीरनगर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक की लापरवाही के कारण सात माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को अप्रैल माह का वेतन नही मिल पाया है। कार्य के प्रति संवेदनशील ना होने के कारण पेंशन, जीपीएफ व पदोन्नति के लंबित प्रकरण पर भी उचित कार्रवाई नही हो रही है, जिस पर संग़ठन ने आक्रोश व्यक्त किया है।श्री द्विवेदी शुक्रवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की आनलाइन बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मगहर, भदाह, अलीनगर व उमरिया सहित सात विद्यालय के शिक्षकों को अप्रैल माह का वेतन नही मिल पाया है। उच्च न्यायालय के निर्णय के वावजूद भी उदयभान सिंह प्रधानाचार्य हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद को निलंबन समाप्ति के उपरांत ना तो पदभार ग्रहण कराया जा रहा औऱ ना ही वेतन भुगतान किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जय चन्द्र यादव सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य उमरिया बाजार इंटर कालेज के पेंशन प्रकरण पर लगी आपत्ति का समय से निवारण नही किया जा रहा, जिसके कारण उनकी पेंशन पत्रावली निस्तारित नही हो पा रही है।। ऐसी प्रकार नरसिंह नारायण कमल सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सरदार पटेल इंटर कालेज भदाह के पेंशन प्रकरण पर लगी आपत्ति का भी निवारण नही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीबी बालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अरुंधति का भी वेतन भी कई माह से बाधित किया गया है। प्रमोद कुमार (अनुचर) पीबी बालिका इंटर कालेज खलीलाबाद के पदोन्नति प्रकरण का निस्तारण नही किया जा रहा है, सम्बंधित कर्मचारी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहा है।इस दौरान गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, विजय यादव, महेश राम, उदयभान सिंह, जय चन्द्र यादव, नरसिंह कमल, विंध्याचल सिंह, विनोद चौरसिया, कमर आलम, अभय शंकर शुक्ला, राम नारायण पांडेय, विनोद उपाध्याय, मंगला प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।