प्रयागराज : एसएससी की परीक्षा पर एक जून को होगा फैसला
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षा पर निर्णय चौथे चरण के लॉकडाउन की अवधि पूरी होने के बाद लिया जाएगा। 31 मई को चौथे चरण के लॉकडाउन की अवधि पूरी होने के बाद एक जून को आयोग की बैठक कर स्थिति पर विचार किया जाएगा।इसके बाद परीक्षा और परिणाम के बारे में निर्णय लिया जाएगा। आयोग की 21 मई को हुई बैठक में वर्तमान स्थिति पर विचार करने के बाद अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट पर सूचना जारी की गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की वेबसाइट देखते रहें। आयोग पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है की लॉकडाउन के प्रतिबंध पूरी तरह से समाप्त हुए बगैर परीक्षा करा पाना मुश्किल होगा क्योंकि आयोग की परीक्षाएं देशभर के 150 शहरों में होती हैं। देश के 130 जिले रेड जोन हैं, इनमें तमाम मेंट्रो सिटी हैं, जहां काफी ज्यादा प्रतिबंध लागू किए गए हैं। यातायात प्रतिबंधित किए जाने सहित अन्य तमाम प्रतिबंधों की वजह से लॉकडाउन समाप्त हुए बगैर परीक्षा करा पाना संभव नहीं है।सीएचएसएल 2019 के पहले चरण की शेष परीक्षा के साथ ही जेई भर्ती 2019 के पहले पेपर, स्टोनोग्राफर ग्रेड सी एण्ड डी 2019 परीक्षा और सीएचएसएल 2018 के स्किल टेस्ट तथा आठवें चरण की सलेक्शन पोस्ट की परीक्षा की तिथियों और लंबित परिणाम पर फैसला एक जून को स्थिति पर विचार कर लिया जाएगा।