नवनीत शर्मा, मथुरा : कोरोना वायरस से बचाव को लॉकडाउन हुआ तो जिदगी थम सी गई। स्कूलों में ताले लग गए तो बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होने लगी। ऐसे में डिग्री कॉलेज से लेकर हायर सेकंडरी स्कूल और फिर परिषदीय स्कूलों तक में भी पढ़ाई ऑनलाइन हो गई। सरकार ने बगैर परीक्षा अगली कक्षा में प्रवेश देने का आदेश जारी कर दिया, मगर स्कूल खुलने तक इसके अमल में आने की संभावना नहीं थी। ऐसे में परिषदीय शिक्षकों ने ही ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू कर नई पहल की है। ताकि बच्चों की विधिवत पढ़ाई शुरू हो सके। लॉकडाउन शुरू होते ही सरकार ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को अपने आप ही अगली कक्षा में दाखिला दे दिया है। कॉन्वेंट स्कूलों की तरह परिषदीय स्कूलों के कई शिक्षकों ने वाट्सएप पर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया, लेकिन पढ़ाई किस कक्षा की कराएं, ये दिक्कत है। ऐसे में नई पहल कर स्कूलों में ऑनलाइन दाखिला भी शुरू कर दिया है। शुरुआत चौमुहां ब्लॉक से हुई। परिषदीय विद्यालय चौमुहां के सहायक अध्यापक शिव कुमार पचौरी ने ये सराहनीय पहल की। वह कहते हैं कि ऑनलाइन पढ़ाने में समस्या थी कि हम बच्चों को किस कक्षा का पाठ्यक्रम पढ़ाएं, इसके लिए जरूरी है कि हमें बच्चों की कक्षा का पता चले।