प्रयागराज।कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जूनियर इंजीनियर 2018 पेपर 2, एमटीएस 2019 पेपर 2 , सीजीएल 2018 टियर 3 समेत अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट मूल्यांकन पूरा नहीं होने की वजह से जारी नहीं हो सका है। परीक्षाओं के रिजल्ट में देरी का कारण कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन है। इन परीक्षाओं के रिजल्ट की तारीख एक जून को होने वाली बैठक में तय होगी। लॉकडाउन के कारण परीक्षकों के नहीं आने से मूल्यांकन में देरी हुई। एसएससी की परीक्षाओं के रिजल्ट में देरी का मुख्य कारण कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन है।कर्मचारी चयन आयोग के मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान का कहना है कि कई परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य बचा हुआ है। उसे पूरा करने में एसएससी लगा हुआ है।परीक्षाओं के रिजल्ट की तारीख को लेकर एक जून को मीटिंग होगी और जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी करने की तारीखें आ जाएगी।रिजल्ट आने में समय लग सकता है क्योंकि परीक्षक कार्यालय आने को तैयार नहीं है, ऐसे में मूल्यांकन कार्य में देरी हो सकती है।एसएससी की जिन परीक्षाओं के रिजल्ट आने हैं उसके लिए लाखों अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं।एसएससी एमटीएस 2019 पेपर 2 और सीजीएल 2018 टियर 3 के उम्मीदवार रिजल्ट को लेकर बेचैन हैं। इन उम्मीदवारों को आशंका है कि उन्हें यूएफएम इमेजनरी की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। उन्हें लग रहा है कि कहीं सीएचएसएल 2018 की टियर 2 परीक्षा की तरह ही इन परीक्षाओं में पत्र लेखन बाहर न कर दिया जाए।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...