प्रयागराज : आठ दिन में आधे से अधिक कापियों का हुआ मूल्यांकन
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कॉपियों का आठ दिन में आधे से अधिक मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया।मूल्यांकन पूरा करने का लक्ष्य 25 मई निर्धारत किय गया है और इसके लिए अभी आठ दिन शेष हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मूल्यंाकन कार्य तय समय से एक दिन पूरा हो सकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार रविवार तक 56.5 फीसदी मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है।भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की कॉपियों का 43.8 फीसदी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र में 39.5 फीसदी, डॉ. केएन काटजू इंटर कॉलेज में 72.1 फीसदी, जगत तारन गल्र्स इंटर कॉलेज में 73.1 फीसदी, केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की कॅपियों 60.3 फीसदी मूल्यांकन पूरा हो चुका है। वहीं, अग्रसेन इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की कॉपियों का 44.2 फीसदी, केपी इंटर कॉलेज में 49.7 फीसदी, राजकीय इंटर कॉलेज में 64.8 फीसदी, जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में 56.5 फीसदी और क्रॉस्थवेट गल्र्स इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की 58.9 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन हुआ है।