अलीगढ़ : बैग भारी, ई-बुक साइट हल्की, छात्रों तक किताबें पहुंचने से वेबसाइट का बोझ घटा
अलीगढ़ जेएनएन : डीएवी इंटर कॉलेज में 10वीं के छात्र हरेंद्र को पहले ऑनलाइन ई-बुक डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही थी। अब चार-पांच दिनों से हर विषय की किताबें पीडीएफ रूप में खुल रही है। अगले दिन क्या पढ़ाया जाना है? उससे संबंधित सामग्री एक दिन पहले ऑनलाइन पढ़ लेते हैं।ओएलएफ में 10वीं के छात्र आदित्य वाष्र्णेय भी पाठ्य सामग्री डाउनलोड कर पा रहे हैं। यह संभव हो सका है विद्यार्थियों के पास किताबें पहुंचने से। विद्यार्थियों तक किताबें पहुंचने से बैग तो भारी हुए हैं लेकिन ई-बुक्स की वेबसाइट हल्की हो गई हैं।
तमाम वेबसाइट तैयार
सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तमाम साइट तैयार कर विभिन्न पाठ्यक्रमों के एनसीईआरटी सिलेबस अपलोड किए हैं। पूरी किताबें भी मुहैया हैं। पुस्तकों की दुकानें बंद होने से सभी विद्यार्थी किताब सर्च कर रहे थे, जिससे साइट पर लोड बढ़ गया था। स्क्रीन पर डाउनलोडिंग फेल दिखाता था। पिछले हफ्ते कई विक्रेताओं ने होम डिलीवरी की आड़ में दुकानें खोलकर किताबों की बिक्री की है। दीक्षा, ई-पाठशाला, स्वयं पोर्टल, स्वयं प्रभा, निष्ठा समेत कई साइट मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी की गई हैं। डीआइओएस धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि किताबें विद्यार्थियों तक पहुंचने से ई-बुक्स की साइट पर लोड कम हुआ है। सभी पाठ्यक्रम आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं।