प्रतापगढ़ : गर्मियों की छुट्टियों में विषयवार पाठ योजना बनाएं शिक्षक
प्रतापगढ़: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले में कार्यरत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की। इसमें स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद द्वारा 15 मई को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा जारी निर्देश के बारे में बताया। बीएसए अशोक कुमार सिंह
ने कहा कि मिशन प्रेरणा फ्लैगशिप कार्यक्रम को जनांदोलन बनाने के लिए शिक्षकों को संवेदनशील व जागरूक बनाना होगा।अब मिशन योजना कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों को प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने को पाठ्योजना बना कर शिक्षण कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में प्रत्येक शिक्षक को विषयवार पाठययोजना बनानी होगी। विभाग समग्र शिक्षा योजनांतर्गत व्हाट्सएप पर भेजी गईं सूचनाओं का अध्ययन कर लें। बैठक में जिला समन्वयक प्रशिक्षण अजब प्रकाश दुुुबे,बीईओ सुधीर कुमार सिंह, विमलेश तिवारी, सीमा गौतम मो.रिजवान आदि मौजूद रहे।