लखनऊ : आईवीआरएस सैंपल सर्वे रिपोर्ट देखें जो ध्यानाकर्षण मॉड्यूल के संबंध में
सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी, कृपया संलग्न आईवीआरएस सैंपल सर्वे रिपोर्ट देखें, जिसमे प्रत्येक जिले में प्रधानाध्यपको को कॉल कर उनसे ध्यानाकर्षण मॉड्यूल के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई है।
ये बहुत ही निराशाजनक बात है कि अभी भी एक तिहाई शिक्षकों को ध्यानाकर्षण मॉड्यूल की जानकारी तक नहीं है। मेरठ संभल झांसी में तो आधे से ज्यादा शिक्षकों द्वारा मॉड्यूल के संबंध में अनभिज्ञता व्यक्त की गई।
कृपया सभी बीएसए, व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य माध्यमों से समस्त शिक्षकों तक विभाग द्वारा विकसित तीनों मॉड्यूल क्रमशः ध्यानाकर्षण, आधारशिला, शिक्षण संगरह को सभी शिक्षकों तक पहुंचाए। उनके संबंध में ग्रुपों में विस्तृत चर्चा करें, प्रश्नोत्तरी शेयर करें और सुनिश्चित करें की अगले राउंड की कॉलिंग में सभी शिक्षक इनके संबंध में भिज्ञ पाएं जाएं।
सत्येंद्र कुमार
विशेष सचिव
बेसिक शिक्षा
तीनों मॉड्यूल की सॉफ्ट कॉपी प्रेरणा वेबसाइट पर नॉलेज सेंटर के टीचर्स कोरनर में डॉक्युमेंट्स सेक्शन से प्राप्त किए जा सकते हैं।