सोनभद्र : दूसरे चरण का मूल्यांकन शुरू, डीआइओएस ने लिया जायजा
जागरण संवाददाता, सोनभद्र : माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन कार्य पांच मई से शुरू है। पहले चरण का मूल्यांकन कार्य गुरुवार की शाम को पूरा होने के बाद शुक्रवार से दूसरे चरण का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया। राबर्ट्सगंज में बनाए गए दोनों मूल्यांकन केंद्रों का डीआइओएस ने जायजा लिया। उप नियंत्र कों को शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया।जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचंद्र यादव ने बताया कि राबर्ट्सगंज के राजकीय बालिका इंटर कालेज व राजा शारदा महेश इंटर कालेज में मूल्यांकन केंद्र है। राजकीय कन्या में हाईस्कूल की कापियां जांची जा रही हैं। प्रथम चरण में हिदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गृह विज्ञान, कप्यूटर, संगीत वाद विषय का मूल्यांकन हुआ। द्वितीय चरण जो 25 मई तक चलेगा इसमें गणित, सामाजिक विज्ञान, चित्रकला व संस्कृत विषय का मूल्यांकन होगा। राजा शारदा महेश इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की कापियां जांची जा रही हैं। यहां प्रथम चरण में हिदी, सामान्य हिदी, संस्कृत, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, अर्थशास्त्र व कला का मूल्यांकन हुआ। दूसरे चरण में गणित, गृह विज्ञान, संगीत, समाजशास्त्र, कंप्यूटर, सिलाई, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, बहीखाता, लेखाशास्त्र, व्यापार संगठन, अर्थशास्त्र, वाणिज्य भूगोल, गणित एवं प्रारंभिक सांख्यिकी, फैशन डिजाइन, आटोमोबाइल, टंकण एवं शार्टहैंड का मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। दूसरे चरण के पहले दिन हाईस्कूल में 92 व इंटर में 90 परीक्षक उपस्थित हुए