न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज इविवि और संघटक कॉलेजों में एक जुलाई से प्रस्तावित वार्षिक परीक्षाएं फिर स्थगित होने जा रही हैं। 30 जून तक सामान्य यात्री ट्रेनें न चलने के कारण इविवि प्रशासन ने प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इविवि की ओर से अब संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा।कुछ दिनों पहले यूजीसी कमेटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार इविवि की परीक्षा समिति ने बैठक कर निर्णय लिया था कि वार्षिक परीक्षाएं एक जुलाई और सेमेस्टर परीक्षाएं 15 जुलाई से आयोजित की जाएंगी। हालांकि, इविवि प्रशासन को अब इस कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ेगा। इविवि में यूपी समेत कई राज्यों के छात्र पढ़ते हैं और लॉकडाउन में सभी अपने घर लौट चुके हैं। इविवि प्रशासन को उम्मीद थी कि 30 जून तक परिवहन सेवाएं सामान्य हो जाएंगी और छात्र परीक्षा से पहले यहां लौट आएंगे, लेकिन अब यह नहीं हो सकेगा। सामान्य यात्री ट्रेनों का परिचालन 30 जून तक बंद रहेगा। ऐसे में छात्रों का परीक्षा तक लौट पाना मुश्किल है।इन परिस्थितियों में एक जुलाई से स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं शुरू नहीं कराई जा सकती हैं। इविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों देखते हुए एक जुलाई से स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं शुरू नहीं कराई जा सकेंगी। ऐसे में परीक्षा कार्यक्रम नए सिरे से तैयार करना होगा। इविवि की ओर से कुछ बदलावों के साथ जल्द ही संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। परीक्षा कार्यक्रम इस हिसाब से बनाया जाएगा कि किसी भी छात्र या छात्र का नुकसान न हो।
सितंबर से नया सत्र शुरू करना चुनौती
यूजीसी कमेटी ने निर्देश दिए हैं कि पुराने छात्रों का नया सत्र सितंबर से शुरू होगा, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए नए सत्र की समय से शुरुआत कर पाना इविवि प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी। वर्तमान में जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए परीक्षा में विलंब होना तय है। परीक्षा के बाद कॉपियों का मूल्यांकन होगा और फिर परिणाम जारी किया जाएगा। इसके बाद ही नए सत्र की शुरुआत हो सकेगी। इस पूरी प्रक्रिया में वक्त लग सकता है।