लॉकडाउन के चलते दो चरणों में हुआ यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
बुलंदशहर, जेएनएन। लॉकडाउन के चलते दो चरणों में हुआ यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गुरुवार शाम पूरा हो गया। अब परीक्षा परिणाम घोषित होने का इंतजार है। उम्मीद है कि जून के अंतिम सप्ताह तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हो जाएगा।यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद 16 मार्च को मूल्यांकन शुरू हुआ और 18 मार्च को कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते परीक्षकों ने मूल्यांकन करने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद 18 मई तक मूल्यांकन कार्य बंद रहा और शासन के निर्देश पर दोबारा मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। जिले में पांच मूल्यांकन केंद्रों पर कुल चार लाख 38 हजार 894 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गई। गुरुवार शाम मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया। अब जिले के 84 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को रिजल्ट आने का इंतजार है।डीआइओएस आरके तिवारी ने बताया कि मूल्यांकन कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। रिजल्ट बोर्ड घोषित करेगा। उम्मीद है कि जून के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट घोषित हो जाएगा।