न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज इविवि एवं संघटक कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब तक सबसे अधिक पंजीकरण एवं आवेदन विधि पाठ्यक्रम के लिए आए हैं।एलएलबी की एक सीट के सापेक्ष तीन अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। इविवि की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि तय नहीं होने से अभी यह संख्या बढ़ सकती है।विवि की ओर से अबकी बार ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत 225 सीटें बढ़ाई गईं हैं। विधि कोर्स आवेदन प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 1125 सीटों के सापेक्ष 6596 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 3363 ने आवेदन शुल्क जमाकर अंतिम रूप से फार्म जमा कर दिया है। इविवि के अतिरिक्त सीएमपी, एडीसी में एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स की पढ़ाई होती है। अबकी तीनों जगह 375-375 सीटों पर अलग-अलग प्रवेश होगा। इससे पहले यहां 300-300 सीट पर प्रवेश होता रहा है। इविवि एवं कॉलेजों में प्रवेश के लिए अब तक सभी कोर्स के लिए 78211 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है, जगकि 31842 ने आवेदन प्रक्रिया पूरी करके फार्म जमा कर दिया है। इविवि में प्रवेश के लिए एलएलबी में 3363, बीएलएलबी में 2439, यूजीएटी में 19181, पीजीएटी में 4154, बीएड में 838, एलएलएम में 853, एमबीए में 305, एमएड में 227, प्रोफेशनल पाठ्यक्रम में 482 आवेदन आए हैं।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...