लखनऊ : आरटीई दाखिलों के आवेदन में राजधानी दूसरे नंबर पर, दो फेस में होंगे दाखिले
लखनऊ, जेएनएन। निश्शुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (आरटीई) के तहत हो मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में होने वाले दाखिलों के आवेदन में राजधानी दूसरे नंबर पर है। यहां 12 हजार से अधिक सीटों के लिए अबतक 10487 आवेदन हो चुके हैं, जबकि वाराणसी पहले नंबर पर है। वहां, 12983 आवेदन हुए हैं। आवेदन अॉनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चल रहे हैं। क्योंकि शासन ने लॉकडाउन को देखते हुए आवेदन की तिथि की अंतिम तिथि 24 मई को बढ़ाकर तीन जून कर दी है।
दो फेस में होंगे दाखिले
पहले फेस के आवेदन की अंतिम तिथि तीन जून
पहले फेस के आवेदन की अंतिम तिथि तीन जून है। पांच जून को आवेदनों के सत्यापन होंगे। आठ जून को लॉटरी होगी और 10 जुलाई तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
दूसरे फेस के आवेदन 10 जून से
दूसरे फेस के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जून से शुरू होगी। 13 जून तक प्रपत्रों के सत्यापन होंगे। 15 जुलाई को लॉटरी और 30 जुलाई तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। यह जानकारी आरटीई की जिला समन्वयक एके अवस्थी ने दी।