प्रयागराज : बदलेगा एसएससी का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर
प्रयागराज।कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी) की वार्षिक परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव होना तयशिक्षकों उम्मीद हो गया है। आयोग की मार्च, अप्रैल, मई औऱ जून महीने की परीक्षाओं के नहीं होने पर आगे की सभी परीक्षाओं के कार्यक्रम पर असर पड़ेगा। आयोग ने अप्रैल, मई की परीक्षाओं को स्थगित करते समय यह बताया भी था कि वार्षिक कलेंडर को दोबारा जारी किया जा सकता है।मार्च, अप्रैल, मई औऱ जून की परीक्षाएं नहीं होने से पूरे वार्षिक कैलेंडर में संशोधन करना पड़ेगा। एसएससी की ओर से मार्च में सबसे पहले 16 से 27 मार्च के बीच चल रही ( सीएचएसएल) परीक्षा-2019 टियर-1 परीक्षा स्थगित की गई थी। सीएचएसएल टियर-1 नहीं होने से अब 28 जून को प्रस्तावित सीएसएसएल टियर-2 की परीक्षा स्थगित होना तय है।तीन दिन होने के बाद स्थगित कर दिया था। अब सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा नहीं होने से 28 जून को प्रस्तावित सीएसएसएल टियर-2 की परीक्षा स्थगित होना तय है। दूसरी परीक्षा 30 मार्च से दो अप्रैल के बीच जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 पेपर-1 नहीं होने से 21 जून को प्रस्तावित जेई 2019 पेपर-2 की परीक्षा स्थगित होना तय है।आयोग की ओर से पांच से सात मई के बीच प्रस्तावित स्टेनाग्राफर ग्रेड सी एण्ड डी परीक्षा-2019 स्थगित कर दी थी। इन परीक्षाओं पर अभी निर्णय नहीं हुआ था कि अब जून की परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव होना तय हो गया है। 30 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक जून को आयोग की बैठक में परीक्षाओं की नई तिथि के साथ वार्षिक कैलेंडर में बदलाव किया जा सकता है। इसमें मार्च, अप्रैल और मई में स्थगित परीक्षाओं के नए कार्यक्रम भी जारी हो सकते हैं।एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान का कहना है कि सरकार की ओर से लॉकडाउन पर निर्णय लेने के बाद ही आयोग परीक्षाओं की नई तिथि के बारे में फैसला करेगा। उनका कहना है कि अब तो पूरे वार्षिक कैलेंडर में बदलाव तय है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब जून की परीक्षाएं आगे बढ़ाना तय हो गया है। उन्होंने बताया कि इससे आयोग की परीक्षाओं के सत्र को नियमित करने के प्रयास को झटका लग सकता है।
आयोग की जून में प्रस्तावित परीक्षाएं
10 से 12 जून के बीच सेलेक्शन पोस्ट फेज-8/ 2020 परीक्षा -- 21 जून को प्रस्तावित जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 पेपर-2 परीक्षा -- 21 जून को ही प्रस्तावित दिल्ली पुलिस में एसआई-सीआईएसएफ में एएसआई परीक्षा 2019 पेपर-1 -- 22 से 25 जून के बीच प्रस्तावित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2019 टियर-2 और टियर-3 परीक्षा -- 28 जून को प्रस्तावित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल ( सीएचएसएल) परीक्षा-2019 टियर-2 परीक्षा