प्रयागराज : मई के अंत तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा पूरा
प्रयागराज।यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का ग्रीन एवं ऑरेंज जोन में मूल्यांकन लगभग पूरा हो गया है, जबकि रेड जोन में मूल्यांकन का कार्य मई के अंत तक पूरा हो जाएगा। अब तक प्रदेश में यूपी बोर्ड की 90 फीसदी से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। बोर्ड की ओर से मई में मूल्यांकन पूरा करने के बाद जून के अंतिम सप्ताह तक हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। मूल्यांकन का काम पूरा होने के साथ ही यूपी बोर्ड की ओर से जून माह के भीतर अंकों का टेबूलेशन कार्य पूरा करने के बाद परिणाम जारी कर दिया जाएगा।