आईटीआई में सत्र 2018-19 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों पर भी लागू होगी नई व्यवस्था
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सेमेस्टर प्रणाली समाप्त कर दी गई है। अब विद्यार्थियों को केवल वार्षिक परीक्षा देनी होगी। इससे न सिर्फ छात्रों का समय बचेगा, बल्कि शिक्षकों को भी पढ़ाने के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा।सेमेस्टर सिस्टम में बदलाव के लिए मिले सुझावों के आधार पर निदेशालय ने यह फैसला लिया है। फैसला सत्र 2018-19 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों पर भी लागू होगा। पुराने बैच के विद्यार्थियों को सेमेस्टर प्रणाली के अनुसार ही परीक्षा देनी होगी। वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन हर साल जुलाई-अगस्त में किया जाता है। आदेश के मुताबिक नए सत्र में जुलाई में दाखिला की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और अगस्त में कक्षाएं शुरू होंगी।
दो सेमेस्टर के पाठ्यक्रम की होगी परीक्षा
नई व्यवस्था के तहत आईटीआई में हर ट्रेड के लिए वार्षिक परीक्षा प्रणाली के तहत दो सेमेस्टरों को साथ कवर किया जाएगा। पहला और दूसरा सेमेस्टर पूरा कर ट्रेनिंग के बाद छात्र वार्षिक परीक्षा देंगे।आईटीआई जेडी राजेश राम ने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम में बदलाव के लिए निर्देश आ चुके हैं, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि इस सत्र में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की साल में एक बार परीक्षा होगी।