आगरा : जुलाई में होंगी परीक्षाएं और दो घंटे का ऑब्जेक्टिव पेपर
कार्यालय संवाददाता,आगरा।डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं जुलाई में कराई जाएंगी। शुक्रवार को हुई विवि परीक्षा समिति की बैठक में एक जुलाई से परीक्षा कराने पर सहमति बन गई। विवि अब तीन के स्थान पर दो घंटे के पेपर कराएगा। यानि कि हर पाली के बाद दो घंटे का अंतराल रखा जाएगा। इसके साथ ही सभी ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे।
विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक ऑनलाइन कराई गई। कुलपति प्रो. अशोक मित्तल की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा कराने की रूपरेखा पर चर्चा की गई। विश्वविद्यालय परीक्षा समिति ने लॉकडाउन के कारण से स्थगित हुई परीक्षा को एक जुलाई से कराने पर फैसला लिया। परीक्षा समिति ने विवि की शेष बची परीक्षाओं को ऑब्जेक्टिव टाइप कराने पर मुहर लगा दी। यानि कि अब छात्रों को सिर्फ ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। वहीं परीक्षा को तीन के बजाए दो घंटे में कराया जाएगा। एक पाली की परीक्षा होने के बाद दो घंटे का अंतराल रखा जाएगा।इसके बाद अगली पाली की परीक्षा को शुरू कराया जाएगा। परीक्षा समिति में कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार, प्रो. अजय तनेजा, प्रो. मनोज श्रीवास्तव, प्रो. पीके सिंह, डॉ. रोशन लाल, डॉ. यशपाल, डॉ. प्रताप सिंह, औटा अध्यक्ष डॉ. मुकेश भारद्वाज, महामंत्री डॉ. निशांत चौहान उपस्थित रहे।
100 नहीं अब 70 प्रश्नों के देने होंगे उत्तर
परीक्षा समिति ने सिर्फ परीक्षा को दो घंटे में कराने का फैसला नहीं लिया है, बल्कि प्रश्नों की संख्या भी कम कर दी है। विवि दो घंटे के पेपर में अब सिर्फ 70 प्रश्न पूछेगा। अभी तक तीन घंटे की ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
मुश्किल से बचने को ऑब्जेक्टिव का सहारा
विश्वविद्यालय ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा से एक बड़ी परेशानी का समाधान करेगा। ऑब्जेक्टिव पेपर कराने के बाद विवि के सामने मूल्यांकन की मुश्किल नहीं रहेगी। विवि मूल्यांकन कम्प्यूटर के माध्यम से कराकर जल्द परिणाम जारी करने की स्थिति में होगा। इसका सीधा फायदा छात्रों को मिलेगा।