न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज फाफामऊ स्थित एक स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में छात्र ने अश्लील फिल्म भेज दी। ग्रुप की एडमिन रही टीचर ने जब इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।शिक्षिका का आरोप है कि न ही उन्हें नौकरी से निकाले जाने की सूचना दी और न ही बकाए का भुगतान किया गया। इसके बाद टीचर ने अश्लील फिल्म भेजने वाले छात्र के पिता के साथ स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल और सीईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है।अल्लापुर के सर्वोदय नगर की रहने वाली शिक्षिका फाफामऊ स्थित एक स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाती हैं। शिक्षिका का कहना है की लॉकडाउन के बाद यूट्यूब से बच्चों की ऑनलाइन क्लास ली जा रही थी। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिकाओं पर दबाव डालकर उनके पर्सनल नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप बनवाए। इसमें तमाम अभिभावकों को भी शामिल किया गया।शिक्षिकाओं ने विरोध किया कि इससे उनकी प्राइवेसी को खतरा हो जाएगा, लेकिन प्रबंधन ने उनकी एक न सुनी। शिक्षिका का आरोप है कि ग्रुप में पहले तो कुछ लड़कों ने इधर-उधर के फोटो भेजने शुरू किए। इसकी शिकायत प्रबंधन से की गई।इसके बाद 6 मई को ग्रुप में एक अभिभावक ने अश्लील फिल्म डाल दी। आरोप है कि इस घटना की शिकायत प्रबंधन से करने पर पहले शिक्षिका को ग्रुप से निकाला गया, उसके बाद उन्हें नौकरी से भी बाहर कर दिया गया।शिक्षिका का आरोप है कि एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ हैदर समेत अन्य लोगों ने शिक्षिका के साथ अभद्रता की। उन्हें जातिसूचक गालियां दीं। इसके बाद शिक्षिका ने जॉर्जटाउन थाने में एडमिनिस्ट्रेटिव हैदर, सीईओ, डायरेक्टर शोभित रस्तोगी और प्रधानाचार्य जॉन जैकब के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में एक छात्र और उसके पिता को भी आरोपी बनाया गया था। शिक्षिका का आरोप है कि काफी दिन तक उन्हें दौड़ाया गया, लेकिन पुलिस केस नहीं दर्ज कर रही थी।उन पर तहरीर बदलने का दबाव भी डाला गया। बाद में अधिकारियों से शिकायत के बाद 26 मई को एससी-एसटी एक्ट और आईटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इंस्पेक्टर जॉर्जटाउन ने बताया एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ हैदर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एससी-एसटी एक्ट का मामला होने के कारण विवेचना क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं।
GOVERNMENT ORDER, NPS, CIRCULAR : कर्मचारियों के एन.पी.एस. खाते में जमा
धनराशियों के अंतरण से संबंधित लेखांकन की प्रक्रिया के संबंध में।
-
*GOVERNMENT ORDER, NPS, CIRCULAR : कर्मचारियों के एन.पी.एस. खाते में जमा
धनराशियों के अंतरण से संबंधित लेखांकन की प्रक्रिया के संबंध में।*