विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में तीन नए राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को सरकारी आवास पर एक बैठक में उन्होंने कहा कि भूमि की व्यवस्था शीघ्र करते हुए कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाई जाए, जिससे इन विश्वविद्यालयों का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा सके। यह विश्वविद्यालय हैं-राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़, राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ और राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर।मुख्यमंत्री ने कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध हो चुकी है। प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता के मद्देनजर, बाकी दो राज्य विश्वविद्यालयों के लिए भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के लिए उपलब्ध 38 एकड़ के अतिरिक्त अन्य 12 एकड़ भूमि की व्यवस्था शीघ्र की जाए। इसी प्रकार राज्य विश्वविद्यालय, सहारनपुर के लिए उपयुक्त भूमि का चयन शीघ्र किया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि की व्यवस्था के बाद निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाए, जिससे शीघ्र ही शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ किया जा सके। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव आर.के. तिवारी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती मोनिका गर्ग, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस.पी. गोयल तथा सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार उपस्थित थे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...