प्रयागराज : जालसाज कर रहे नम्बर बढ़वाने का दावा, सीबीएसई के छात्रों व उनके अभिभावकों के पास आ रहे कॉल, बोर्ड सचिव ने कहा- बहकावे में न आएं।
प्रयागराज। यूपी बोर्ड के बाद अब जालसाज सीबीएसई के छात्रों और अभिभावकों को ठगने में लग गए हैं। जालसाज फोन करके नंबर बढ़ाने और परीक्षा में पास कराने की गारंटी का दावा कर रुपये मांग रहे हैं। अभिभावकों ने इसकी शिकायत सीबीएसई के अधिकारियों से की है। बताया कि फोन करने वाला रोल नंबर और विषय पूरी जानकारी देता है और अकाउंट नंबर देकर रुपये मांगता है। सीबीएसई की परीक्षा में इस प्रकार के जालसाजों के प्रवेश करने की आशंका को लेकर छात्र एवं अभिभावक परेशान हैं। शिकायत पहुंचने पर बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के किसी भी फोन कॉल पर अभिभावक और छात्र विश्वास न करें और इसकी जानकारी लोकल पुलिस एवं जिला प्रशासन को देने के साथ बोर्ड अफसरों को भी सूचित करें सीबीएसई के अधिकारियों के बारे में जानकारी वेबसाइट www.cbse.nic.in पर उपलब्ध है। सचिव ने कहा लोग आसपास के छात्रों व अभिभावकों को भी जागरूक करें। बोर्ड की ओर से कहा गया कि यदि कोई व्यक्ति ऐसे कृत में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यूपी बोर्ड लगातार दो वर्ष से अपने परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों के नाम एडवाइजरी जारी करके इस प्रकार के फोन कॉल से सावधान रहने के बारे में एलर्ट करता रहा है। 2019 एवं 2020 की बोर्ड परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों के पास इस प्रकार के फोन कॉल आने लगे थे, तब यूपी बोर्ड सचिव ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...