बरेली : शिक्षिका से अभद्रताऐ मोटी होमवर्क भेजना बंद करेगी कि नाय
बरेली | वरिष्ठ संवाददाता
20 May 2020
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षक जोर-शोर से प्रयास कर रहे हैं मगर कुछ अभिभावक और छात्र व्हाट्सएप पर लगातार अभद्रता कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। शिक्षकों में इससे रोष है।
■अभद्र भाषा का भी करना पड़ रहा सामना
मंगलवार को बिथरी ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका ने व्हाट्सएप ग्रुप में होमवर्क डाला। ग्रुप में तुरंत एक वायस मैसेज आया। शिक्षिका को लगा कि वायस मैसेज के माध्यम से अभिभावक किसी सवाल का जवाब पूछना चाह रहा है। जब वायस मैसेज सुना तो शिक्षिका का चेहरा उतर गया। दरअसल वायस मैसेज में आवाज आई, ‘ऐ मोटी होमवर्क भेजना बंद करेगी कि नाय।' अपने ऊपर ऐसी घटिया टिप्पणी होने के बाद भी मैडम शांत रहीं। शिक्षक नेताओं का कहना है कि अक्सर ग्रुप पर ऐसे मैसेज आ रहे हैं। यदि कोई शिक्षक का शरीर कुछ भारी है तो उसे ‘मोटा-मोटा' कह कर मैसेज किए जा रहे हैं। कम बाल वालों को ‘गंजू अब मत भेज होमवर्क' जैसी बातें लिखी जा रही हैं। हम लोग इन्हें अनदेखा कर आनलाइन पढ़ाई कराने में जुटे हुए हैं।