प्रयागराज।सीबीएसई ने लर्निंग स्किल बढ़ाने के लिए अब पहली से दसवीं तक के बच्चों के लिए कला आधारित प्रोजेक्ट तैयार करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस फैसले के तहत चालू शैक्षिक सत्र में हर विषय में कम से कम एक कला आधारित प्रोजेक्ट तैयार करना होगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि प्रोजेक्ट का मकसद स्टूडेंट्स के सीखने की क्षमता को और ज्यादा रुचिपूर्ण बनाना है।केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के बाद सीबीएसई ने पहली से दसवीं तक छात्रों के लिए नई व्यवस्था कला आधारित प्रोजेक्ट कार्य शामिल कर लिया है। इसके अलावा पहली से दसवीं तक के लिए सीबीएसई का पाठ्यक्रम भी अपडेट हो गया है। बच्चों का लर्निंग स्किल बढ़ाने के लिए की गई इस सकारात्मक पहल का पतंजलि ऋषिकुल के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि इस बदलाव से लॉकडाउन घर बैठे बच्चे कुछ नया करने के लिए क्रियाशील रहेंगे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...