नई दिल्ली : लॉकडाउन चार में स्कूलों में अब शुरू होंगी ऑनलाइन हॉबी कक्षाएं, बच्चों को होगा फायदा
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। लॉकडाउन के चलते एक ओर जहां सभी स्कूल बंद हो गए थे वहीं, दूसरी ओर तत्काल सभी स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाओं के जरिये पढ़ाना शुरू कर दिया था। कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाई के साथ-साथ कई गतिविधियां भी कराईं। अब चूंकि कई स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं तो ऐसे में बच्चे घर पर धमाचौकड़ी न मचाएं इसको देखते हुए कई स्कूलों ने ऑनलाइन हॉबी कक्षाएं की शुरुआत कर दी है।
राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ने इस दिशा में बढ़ाया कदम
नंद नगरी स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ने भी इसी दिशा कदम बढ़ाया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश सेमल्टी बताते हैं कि लॉकडाउन के बाद सभी कक्षाओं की एक अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी थी। एक माह तक कक्षाओं के चलते छात्रों की आंतरिक परीक्षाएं भी हुई।
परीक्षा समाप्त होने के बाद से चल रही छुट्टियां
परीक्षा समाप्त होने के बाद 10 मई से कक्षा सातवीं और आठवीं की छुट्टियां लग गई है। नौवीं, दसवीं व 12वीं कक्षाओं की 15 मई से छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि अभिभावकों के साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर मीटिंग रखी गई थी। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि छात्रों के लिए 15 मई से 12 जून तक ऑनलाइन माध्यम से हॉबी क्लासेस शुरू की जाएंगी। यह कक्षाएं सप्ताह में तीन दिन लगेंगी। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार का दिन तय किया गया है।