लखनऊ : सावधान! बोर्ड परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर फोन कर मांग रहे रुपये
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ:सीबीएसई की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शिक्षकों के घर में शुरू हुआ तो अभिभावकों के पास उनके बेटा-बेटी के अंक बढ़ाने के नाम पर रुपये मांगने वालों के फर्जी कॉल आने लगे। कॉल करने वाले खुद को बोर्ड से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी बता रहे हैं।बोर्ड ने एक सार्वजनिक सूचना जारी कर सभी अभिभावकों को ऐसे फर्जी फोन कॉल से सचेत रहने को कहा है। बोर्ड ने साफ किया है कि बोर्ड कभी भी रुपये लेकर नंबर बढ़ाने का दावा नहीं करता। लॉकडाउन की वजह से मार्च में सीबीएसई बोर्ड की जो परीक्षाएं संचालित की जा रही थीं, वह स्थगित कर दी गई थीं। वहीं मूल्यांकन कार्य को भी स्थगित कर दिया गया। बाद में जब लॉकडाउन की अवधि और बढ़ी तो बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं को शिक्षकों के घर भेजकर मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया। वहीं बोर्ड ने स्थगित की गईं परीक्षाओं को एक जुलाई से आयोजित कराने का निर्णय लिया। इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए कुछ अराजक तत्व व संदिग्ध लोगों ने अभिभावकों को फर्जी फोन कॉल करना शुरू कर दिया है।
फर्जी कॉल आए तो स्थानीय पुलिस को दें सूचना
बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी के अनुसार ये संदिग्ध लोग अपने आप को बोर्ड का कर्मचारी व अधिकारी बता रहे हैं। वे अभिभावकों को फोन कर कह रहे हैं कि उनके पास छात्रों के परीक्षा के अंक जमा हैं। ये संदिग्ध लोग अंक बढ़ाने के नाम पर अभिभावकों से रुपये की मांग कर रहे हैं।बोर्ड को ऐसे कई अभिभावकों की शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद सचिव ने सार्वजनिक तौर पर एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने अभिभावकों को ऐसे फोन कॉल के झांसे में न आने के लिए आगाह किया है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि यदि उनके पास ऐसे फर्जी कॉल आए तो वे स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दें। उन्होंने साफ किया है कि इस तरह का कार्य आपराधिक श्रेणी में आता है।