संतकबीरनगर : शिक्षक कोरोना संक्रमण से सतर्क रहकर करें मूल्यांकन - संजय द्विवेदी
उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मूल्यांकन केंद्रों का भ्रमण किया
सन्तकबीरनगर। मंगलवार को उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने सन्तकबीरनगर जनपद मूल्यांकन केंद्र हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज खलीलाबाद का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान दोनों विद्यालयों में नियुक्त परीक्षकों को कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रकार के उपाय अपनाने के अनुरोध किये गए। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह, प्रधानाचार्य आशा यादव भी मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि दोनों विद्यालयों के प्रवेश द्वार पर टेम्पप्रेचर स्कैनर द्वारा चेक करके ही शिक्षकों को प्रवेश दिया गया। सभी शिक्षकों को मास्क लगाने व सेनेटाइजेशन के उपरांत ही मूल्यांकन हेतु कापियां एलाट की गई। इस दौरान उप नियंत्रक द्वारा शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को भी हैंड गल्फ़स, सेनेटाजर, मास्क दिया गया, और सभी का टेम्पप्रेचर स्केन कराया गया। इस दौरान शिक्षकों से मोबाइल में आरोग्य सेतु व आयुष कवच को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड करने का अनुरोध किया गया।श्री द्विवेदी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध किया कि कुछ शिक्षक लाकडाउन के कारण में गृह जनपद चले गए है, यातायात साधन बन्द होने के कारण आ नही पाए हैं, उनके विरुद्ध किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई ना की जाय।इस दौरान मोहिबुल्लाह खान, विनोद चौरसिया, सन्त मोहन त्रिपाठी, युनुश अख्तर, राकेश सिंह, मुनीर आलम, महेश राम, कमर आलम, मोहम्मद शाहिद, राकेश मिश्रा, विनोद उपाध्याय, खालिद कमाल, राम नारायण पांडेय, जय चन्द्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।