लखनऊ : आयुष कवच ऐप समस्त प्रकार के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्रों/अभिभावकों को मोबाइल एप डाउनलोड कर प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की प्रगति के सम्बन्ध में।
प्रेषक,
शिक्षा निदेशक(मा०),
उ0प्र0,लखनऊ।
सेवा में,
समस्त मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश।
पत्रांक शिविर/ 2999 - 3100 / 2020-21 दिनांक 09 मई, 2020 अतिमहत्वपूर्ण
विषयः-आयुष कवच ऐप डाउनलोडिंग की प्रगति के सम्बन्ध में।
महोदय,
अवगत कराना है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दृष्टिगत आयुष विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा आयुर्वेद एवं योग पद्धति पर आधारित स्वयं की देखभाल तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि हेतु
"आयुष कवच मोबाइल एप जारी किया गया है यह Android मोबाइल पर उपलब्ध है तथा निम्नांकित लिक के माध्यम से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है:
उल्लेखनीय है कि "आयुष कवच' मोबाइल एप डाउनलोड कर प्रयोग करने तथा डाउनलोड करने के कार्य की प्रगति का अनुश्रवण शासन स्तर पर प्रतिदिन किया जायेगा। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि "आयुष कवच" मोबाइल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जनपद में संचालित राजकीय, सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्रों/अभिभावकों को मोबाइल एप डाउनलोड कर प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें तथा उक्त मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रगति का अनुश्रवण करते हुए वांछित सूचना संलग्न प्रपत्र पर जिला विद्यालय निरीक्षकों से प्राप्त कर संकलन के उपरान्त इमेल-desecedu@gmail.com के माध्यम से प्रतिदिन अपरान्ह 02:00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण है, अतः व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित है। संलग्नकः-उक्तवत्।
भवदीय,
(विनय कुमार पाण्डेय) शिक्षा निदेशक(माध्यमिक) उ०प्र०.लखनऊ।
पृ0 शिविर/ /2019-20 तदिनांक 2999-3100
प्रतिलिपि निम्नलिखिति को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि अपने कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा "आयुष कवच' मोबाइल एप डाउनलोडिंग की प्रगति की सूचना शिविर कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें :-
1. अपर शिक्षा निदेशक(मा०/पत्राचार), उORD, प्रयागराज।
2. सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0।
3. अपर राज्य परियोजना निदेशक, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा अभियान, लखनऊ।
4. सम्बन्धित नोडल अधिकारी, शिविर कार्यालय, लखनऊ को मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से समन्वय स्थापित कर वांछित सूचनाएं प्राप्त करने हेतु।
5. समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक, उत्तर प्रदेश को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि उपरोक्त वांछित सूचना प्रतिदिन मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
(विनय कुमार पाण्डेय)
शिक्षा निदेशक(माध्यमिक) उOप्रO,लखनऊ।