प्रयागराज : पहले ऑनलाइन पढाई, अब वर्चअल लैब से प्रैक्टिकल
प्रयागराज।तकनीकी संस्थानों में पहले ऑनलाइन पढ़ाई और अब ऑनलाइन प्रैक्टिकल शुरू हो गया है। एमएनएनआईटी एवं ट्रिपलआईटी जैसे संस्थानों में घर बैठे छात्रों के लिए वर्चुअल लैब के जरिए प्रैक्टिकल कराया जा रहा है। प्रैक्टिकल में किसी प्रकार की गड़बड़ी और कॉपी पेस्ट करने की दशा में सॉफ्टवेयर पकड़ लेगा।कोविड-19 के संक्रमण के भय के चलते हमारे तकनीकी संस्थानों ने हजारों किमी दूर घर बैठे छात्रों को पहले ऑनलाइन क्लास अब ऑनलाइन प्रैक्टिकल का भी विकल्प दिया है।मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के छात्रों को वर्चुअल लैब में प्रैक्टिकल कराने की पहल की गई है। संस्थान के बायोकेमिकल विभाग में स्थित वर्चुअल लैब की तर्ज पर दूसरे ब्रांच को भी इसी पैटर्न पर साफ्टवेयर से जोड़ने की तैयारी चल रही है।जिससे लॉकडाउन जैसी परिस्थिति आने की दशा में छात्रों के प्रैक्टिकल कराए जा सकें। संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि बिना प्रैक्टिकल के इंजीनियरिंग की पढ़ाई बेमानी है। इसलिए लॉकडाउन के दौरान छात्रों को प्रैक्टिकल कराने के लिए हर विभाग की ओर से वर्चुअल लैब पर काम चल रहा है। वर्चुअल लैब से इंजीनियरिंग के सभी कर को साफ्टवेयर से जोडने की तैयारी है। ट्रिपलआईटी के आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. वृजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके संस्थान में घर बैठे छात्रों को ऑनलाइन प्रैक्टिकल की सुविधा दी जा रही है। आईटी का कोई प्रोजेक्ट बिना प्रैक्टिकल के नहीं होता है, ऐसे में छात्रों को आईटी के क्षेत्र में उपलब्ध वर्चुअल लैब से छात्रों को घर बैठे प्रैक्टिकल की सुविधा दी गई है।