महराजगंज : दो केंद्रों पर आज से जांची जाएंगी हिंदी विषय की कापियां
ऑरेंज जोन में होने के कारण सोमवार की शाम बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन को लेकर प्रमुख सचिव की वीसी में लिए गए निर्णय में देर रात बदलाव कर दिया गया। इस बदले निर्णय के तहत महराजगंज के तीन मूल्यांकन केंद्रों में से दो पर मंगलवार को हिन्दी विषय की कापियों का मूल्यांकन शुरू होगा। डीआईओएस के निर्देश पर केंद्र व्यवस्थापकों ने परीक्षकों के वाट्सअप ग्रुप पर मैसेज डालते हुए फोन घनघनाना शुरू कर दिया।
सोमवार की शाम प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा की वीसी में ऑरेंज जिला होने के कारण महराजगंज में मूल्यांकन शुरू न करने की बात कही गई। वीसी के बाद डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने बताया था कि मूल्यांकन के बारे में दो तीन दिन बाद निर्णय लिया जाएगा। वीसी में शामिल केंद्र व्यवस्थापको ने भी यही मैसेज परीक्षकों को भेजा।
मंगलवार से दो केंद्रों पर कापियों का मूल्यांकन शुरू होगा। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परीक्षकों को गमछा और मास्क का प्रयोग करना होगा परीक्षक अपने नियुक्ति पत्र और परिचय पत्र को साथ लेकर केंद्रों पर आएं।
अशोक कुमार सिंह, डीआईओएस