प्रयागराज : बीटीसी डीएलएड प्रशिक्षुओं को वरीयता देने की मांग
प्रयागराज।बीटीसी डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र भेजकर परिषदीय विद्यालयों की शिक्षक भर्ती में बीटीसी डीएलएड वालों को वरीयता देने की मांग की है। उतर प्रदेश में अध्यनरत लगभग छह लाख बीटीसी डीएलएड प्रशिक्षुओं की प्रदेश सरकार से प्राथमिक विद्यालयों में चयन के लिए प्रथम वरीयता दिए जाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा गया। बेसिक शिक्षा विभाग, निदेशालय, एससीईआरटी, परीक्षा नियामक के पास ईमेल से मांग पत्र प्रेषित किया गया।प्रशिक्षुओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने 28 जून 2018 को संशोधन करते हुए प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमाधारी डीएलएड प्रशिक्षुओं को चयन में वरीयता देने का निर्देश दिया था।