शनिवार को परिषदीय विद्यालयों के नोडल शिक्षक एसआरजीएआरपी व अधिकारियों की उन्मुखीकरण बैठक गूगल मीट ऐप के जरिए की गई
जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना महामारी को लेकर बंद चल रहे विद्यालयों के बीच शनिवार को परिषदीय विद्यालयों के नोडल शिक्षक, एसआरजी,एआरपी व अधिकारियों की उन्मुखीकरण बैठक गूगल मीट ऐप के जरिए की गई। इसमें मिशन प्रेरणा के क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मिशन प्रेरणा के दो पक्ष कायाकल्प और अकादमी परिवर्तन का है। शासन द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के लिए प्रेरणा लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। जिनको प्राप्त करने के प्रेरक विद्यालय, ब्लाक और प्रेरक जनपद एवं मंडल बनेगा।उन्होंने बताया कि प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने को बच्चों में क्या मूल दक्षता होनी चाहिए, बच्चा अभी किस स्तर तक पहुंच पाया है इसका रियल टाइम मॉनिटरिग प्रेरणा तालिका के माध्यम से प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक गणित एवं हिदी भाषा विषय में किया जाएगा। बीइओ ज्ञानपुर केडी पांडेय ने ज्ञानपुर ब्लाक में किए जा रहे प्रयास, शिक्षकों से मिल रहे सहयोग पर चर्चा की। बीइओ सुरियावां रजनीश श्रीवास्तव ने बताया की मिशन प्रेरणा के प्रथम चरण में सुरियावां ब्लाक को नामित करते हुए इसके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए नोडल संकुल के जरिए प्रधानाध्यापकों से निरंतर संवाद किया जा रहा है। बीइओ औराई नीरज श्रीवास्तव ने भी विचार रखे। इसी तरह एसआरजी एसआरजी धीरज सिंह ने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा लक्ष्य के बारे में तो रत्नेश पांडेय ने कक्षा स्तर से कम अधिगम स्तर वाले बच्चों हेतु विभाग द्वारा विकसित किये गए मॉड्यूल ध्यानाकर्षण के बारे में जानकारी दी। विनय कुमार पांडेय ने आधारशिला व शिक्षण संग्रह मॉड्यूल के बारे में विस्तार से बताया।