विशेष संवाददाता -राज्य मुख्यालय प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले जल्द ही शुरू हो सकते हैं। विभाग दावे व आपत्तियों का निस्तारण करवाने की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रहा है। मंडलयीय स्तर पर बनी समिति को इनका निस्तारण करना है।
दूसरी तरफ, प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर 69000 शिक्षक भर्ती से पहले अंतरजनपदीय तबादले की मांग की है।चूंकि अभी लॉकडाउन के दौरान कार्यालय बंद थे, लिहाजा प्रक्रिया बंद हो गई थी लेकिन अब लॉकडाउन में छूट के दौरान सरकारी कार्यालय 33 फीसदी कर्मचारियों के साथ चल रहे हैं। अब इस प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके बाद संबंधित शिक्षकों का डाटा रिसेट करते हुए शिक्षकों को संशोधन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और सत्यापन के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ट्रांस्फर की अंतिम सूची प्रकाशित करेगा।अंतरजनपदीय तबादले के लिए लगभग 70 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया था। वहीं पारस्परिक तबादले के लिए भी 10 हजार आवेदन आए थे। बीते वर्ष अंतरजनपदीय तबादले की योजना बनने के बाद भी तबादले नहीं किए गए और कहा गया कि अगले वर्ष इसे दिसम्बर से शुरू कर मार्च तक खत्म किया जाएगा और अप्रैल में शिक्षक स्कूलों में होंगे। इससे पढ़ाई पर असर नहीं पड़ेगा। इस वर्ष दिसम्बर से आवेदन लिए जरूर गए लेकिन कोविड 19 के संक्रमण के कारण अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं। 2012 से अब तक ऑनलाइन आवेदन लेकर लगभग 64 हजार शिक्षकों को अंतरजनपदीय तबादले का लाभ दिया गया है। आखिरी बार जून 2018 में 11963 शिक्षकों के तबादले किए गए थे।