लखनऊ : हर राजकीय माध्यमिक स्कूल में हो ओपन जिम-मुख्य सचिव, हर सरकारी स्कूल में छात्राओं के लिए सेनेट्री नैपिकन डिस्पेंसिंग मशीन व इन्सीनिरेटर की व्यवस्था की जाए
विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय फिट इण्डिया मूवमेंट के तहत हर माध्यमिक स्कूल में एक ओपन जिम स्थापित किया जाएगा। सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों में छात्राओं के लिए सेनेट्री नैपकिन डिसपेंस व इन्सीनिरेटर की व्यवस्था की जाए। सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में किचन गार्डन बनाया जाए ताकि बच्चों को ताजा सब्जियां मिल सकें।मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण प्रबन्धकारिणी समिति की 25 वीं व सभी के लिए शिक्षा परियोजना की कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूलों में अध्यापकों व विद्यार्थियों का आधार नामांकन शत प्रतिशत किया जाए और सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने प्राइमरी स्कूलों में न्यूनतम तीन कक्ष होने पर जोर दिया और कहा कि जिन स्कूलों में 2 कक्ष हों वहां एक कक्ष और बनवाया जाए।
श्री तिवारी ने निर्देश दिए कि एमडीएम में सब्जियों की मात्रा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल में किचन गार्डन बनाया जाए और स्मार्ट क्लास की संख्या भी बढ़ाई जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि केजीबीवी में छात्राओं की आत्मरक्षा व स्वच्छता पर भी जोर दिया जाए।मुख्य सचिव ने माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास पर जोर देते हुए कहा कि हर स्कूल में कम्प्यूटर लैब, लैंग्वेज लैब बनाई जाए और इंग्लिश स्पीकिंग स्किल के विकास के लिए भी प्रयास किए जाएं। उन्होंने हर स्कूल में एक ओपन जिम बनाने के निर्देश भी दिए। वहीं नीति आयोग द्वारा चिन्हित महत्वाकांक्षी जिलों के हर राजकीय हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट स्कूलों में सोलर पैनल व आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार, माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव अराधना शुक्ला, महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनन्द समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।