प्रयागराज : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में छायादार पेड़ के नीचे चबूतरे बनाने की तैयारी, मांगी स्कूलों की लिस्ट
प्रयागराज। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में छायादार पेड़ के नीचे बच्चों के लिए चबूतरा बनवाया जाएगा। कमिश्नर आर. रमेश कुमार के आदेश पर मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रमेश तिवारी ने 13 मई को मंडल के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से सर्वे कराकर ऐसे स्कूलों की लिस्ट मांगी है जहां परिसर में छायादार वृक्ष मौजूद हों।
इसका उद्देश्य यह है कि परिसर में बच्चों के खेलने, पढ़ने और मिड-डे-मील करने के लिए उपयुक्त स्थान सुलभ हो जाएगा। एडी बेसिक रमेश तिवारी ने बताया कि चबूतरा बनवाने के लिए बहुत अधिक धन की आवश्यकता नहीं होगी। आवश्यकता पड़ने पर निजी कंपनियों से संपर्क कर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत सहयोग लिया जा सकेगा।