मेरठ : सीबीएसई की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू, सीबीएसई ने रेड ऑरेंज और ग्रीन जोन के जिलों में शुरू किया मूल्यांकन
सीबीएसई ने रेड ऑरेंज और ग्रीन जोन के जिलों में शुरू किया मूल्यांकन
रेड जोन वाले जिलों में मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिका परीक्षकों के घर पहुंचाई जाएगी
मेरठ, जेएनएन। सीबीएसई की ओर से मंगलवार को इस साल की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नोएडा क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले मेरठ सहित तमाम प्रमुख जिलों में मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो गई हे।सीबीएसई ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के जिलों में मूल्यांकन शुरू किया है। रेड जोन वाले जिलों में जो क्षेत्र हॉटस्पॉट चिह्न्ति किए गए हैं उन क्षेत्रों में मूल्यांकन नहीं होंगे। मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिका परीक्षकों के घर पहुंचाई जाएगी।सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर सुधांशु शेखर के अनुसार देशभर के तीन हजार मूल्यांकन केंद्रों से सीबीएसई का मूल्यांकन शुरू किया गया है। इसमें मेरठ भी शामिल है। सीबीएसई की ओर से उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षकों के घर पहुंचाई जाएंगी। मेरठ में सीबीएसई के 24 मूल्यांकन केंद्र हैं। नोएडा क्षेत्र से उत्तर पुस्तिका सिटी कोआर्डिनेटर सुधांशु शेखर के पास आएंगी। वहां से सभी विषयों की कापियां 24 मूल्यांकन केंद्रों पर भेजी जाएंगी। मूल्यांकन केंद्रों पर दो-दो सौ कापियों का बंडल बनाकर उन्हें परीक्षकों के घर पहुंचाया जाएगा। शिक्षकों को 200 कॉपी जांचने के लिए छह से सात दिन का समय मिलेगा। उसके बाद कापियों को वापस मूल्यांकन केंद्र लाकर ऑनलाइन अंक चढ़ाए जाएंगे। इसी तरह हर विषय की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन होने के बाद कापियों को नोएडा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा दिया जाएगा।