लखनऊ : ऑनलाइन कक्षाओं में बढ़ रही उपस्थिति, साइबर बुलिंग रोकने के लिए सुझाव
लखनऊ वरिष्ठ संवाददाता । राजधानी के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर तस्वीर बदलने लगी है। दावा है कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति लगातार बढ़ रही है। शिक्षा विभाग की मानें तो अब 70 से 80 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की जा रही है।
अच्छी बात यह है कि इतनी उपस्थिति के बावजूद भी किसी छात्रा या शिक्षिका के साथ किसी तरह की अभद्रता की सूचना नहीं मिली है। हालांकि साइबर बुलिंग जैसी घटना यहां न हो इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय साइबर बुलिंग रोकने के लिए सुझाव की ओर से सुझाव जारी किए गए हैं। यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों में 20 अप्रैल से 9वीं से 12वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की गई हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इन ऑनलाइन कक्षाओं की समीक्षा के लिए समितियां बनाई गई हैं।
इनकी रिपोर्ट में 70 से 80 प्रतिशत उपस्थिति दिखने को मिली हैं। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज समेत दूसरे स्कूलों में व्हॉट्सएप के माध्यम से छात्र छात्राओं को कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है।
साइबर बुलिंग रोकने के लिए सुझाव
कक्षाएं अभिभावकों की देखरेख में हों। रिकॉर्डर वीडियो और फोटो बच्चों के साथ साझा किए जा सकते हैं। ये वीडियो भी 15 मिनट से ज्यादा के न हों। कक्षाएं सिर्फ एकेडमिक लर्निग तक सीमित न हो। कुछ गतिविधियां भी शामिल की जाएं।