प्रयागराज : आईईआरटी में प्रवेश के लिए नहीं आ रहे आवेदन
प्रयागराज।आईईआरटी में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू होने के तीन महीने बाद भी मात्र 6600 पंजीकरण हुए हैं। 2019 में सभी पाठ्यक्रमों के लिए लगभग 12 हजार आवेदन आए थे। इस बार संस्थान में सभी पाठ्यक्रमों में 1230 सीटों पर प्रवेश होना है। तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग की 13 ब्रांचों में प्रवेश के लिए 11 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। दो बार से लगातार आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 12 जून कर दी गई है।संस्थान में इलेक्ट्रिकल, सिविल, सिविल कंट्रेक्शन टेक्नोलॉजी, सिविल पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, इंस्टूमेंटेनश एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल ऑटो मोबाइल, मेकेनिकल पॉवर प्लांट, मेकेनिकल प्रोडेक्शन, मेकेनिकल रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन, मेकेनिकल टूल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल ट्यूबेल इंजीनियरिंग और प्लास्टिक इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश में 75-75 सीटों पर प्रवेश होगा। संस्थान के परीक्षा सचिव डॉ. केबी सिंह ने बताया कि दो वर्षीय डिप्लोमा पीडीसीए (पोस्ट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर अप्लिकेशन) में 30 और मैनेजमेंट के तीन ब्राचों में 225 सीटों के सापेक्ष प्रवेश होगा।