लखनऊ : स्कूलों में वृक्षारोपण में नींबू व सहजन को वरीयता
विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय। प्रदेश में एक जुलाई से शुरू होने वाले वृक्षारोपण अभियान में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में नींबू व सहजन के पांच-पांच पौधे अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। वहीं हर शिक्षकों को प्रेरित किया जाएगा कि वह एक पौधा खरीद कर अपने घर पर भी लगाए। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। नींबू व सहजन के पेड़ पर बल देने की मंशा यह है कि नींबू के पौधे से स्कूलों में बने किचन गार्डन की फेंसिंग यानी बाड़ बन सकेगी। वहीं सहजन के रूप में मिड डे मील में बच्चों को पौष्टिक सब्जी मिलेगी। इसके अलावा स्कूल में आम, पपीता, अमरूद, करौंदा, अनार, बेल, कटहल, नीम, गुलाब आदि के पौधे स्थानीय जलवायु के अनुरूप रोपने के निर्देश भी हैं। इस संबंध में सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलवार पौधों का आकलन कर वन विभाग को जानकारी दे ताकि समय पर पौधों की उपलब्धता हो सके।