सीतापुर : मिशन प्रेरणा क्विज में सभी शिक्षक करेंगे प्रतिभाग
सीतापुर: मिशन प्रेरणा क्विज में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों की कम प्रगति को लेकर बीएसए अजीत कुमार ने चिता व्यक्त की है। उन्होंने सभी शिक्षकों से अगले चरण में बेहतर सहभागिता करने के लिए कहा है। बीएसए द्वारा जारी किए गए पत्र में खराब प्रगति वाले सभी बीईओ को इस ओर ध्यान देने को कहा गया है। बीएसए ने बताया है कि लॉकडाउन की इस अवधि में किए गए इस नवाचार कार्यक्रम में 8923 शिक्षक, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने प्रतिभाग किया है। यह कुल शिक्षकों के सापेक्ष केवल 55 प्रतिशत ही है। उन्होंने कहा प्रथम चरण में बिसवां, ऐलिया, कसमंडा, पिसावां व रामपुमथुरा विकासखंड का अच्छा सहयोग रहा है। जबकि अन्य की रैंकिग ठीक नहीं है।
बीएसए ने बताया पहले चरण में एसआरजी करुणेश मिश्र, मदनेश मिश्र, आलोक श्रीवास्तव का अच्छा योगदान रहा है। अगले चरण में सभी एआरपी, एसआरपी, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बेहतर प्रदर्शन करें।