बिजनौर (रोहित कुमार ) अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने बताया कि शासन द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शासन द्वारा 5 मई से कराना सुनिश्चित हुआ है जो इस समय की महामारी की परिस्थिति को देखते हुए उचित नहीं है। रेड जोन में मूल्यांकन कार्य कराना पूर्णत: उचित नहीं होगा क्योंकि कोरोना वायरस की चेन तोड़े एवं आम जनमानस को बचाने के लिए लॉक डाउन ने बहुत बड़ा काम किया है? लेकिन शासन रेड जोन में भी मूल्यांकन कार्य कराने की मनसा बना चुका है जो इस महामारी के बचाव के लिए उचित कदम नहीं होगा क्योंकि यदि एक भी शिक्षक कर्मचारी संक्रमित होता है तो उसका परिवार एवं अन्य शिक्षक कर्मचारी संक्रमित के होने की प्रबल संभावना बनी रहेगी। शासन प्रशासन द्वारा इस महामारी के बचाव में जो अनेक सुधारात्मक कार्य किए गए हैं जिसके परिणाम स्वरूप कुछ प्रदेश की स्थिति में सुधारात्मक बनी है 5 मई से मूल्यांकन कराने से पूर्व में की गई सुधारात्मक गतिविधियां बेकार होने की प्रबल संभावना रहेगी। शिक्षक कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए लॉक डाउन के उपरांत ही मूल्यांकन कार्य को कराया जाए जो समग्र जनमानस के उत्तम स्वास्थ्य के लिए सराहनीय कदम होगा।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...