तोते के जरिए स्कूल में बच्चों का एडमीशन करा रहे बरेली के सहायक अध्यापक
बरेली [अखिल सक्सेना]। हेलो बच्चों, मैं आपका प्यारा मिट्ठू तोता... आया हूं आपसे मिलने.... आपके दरवाजे पर। कौन-कौन हैं जिन्होंने की है इस बार पांचवी की परीक्षा उत्तीर्ण... जो चाहते हैं आगे पढ़ना। लेना चाहते हैं उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवनगर में कक्षा 6 में दाखिला। मैं मिट्ठू तोता करूंगा उनकी मदद...यह आवाज सुनकर किसान संत सरन की बेटी अनुष्का दौड़ते हुए घर से बाहर आई।
शिक्षक अनुज कुमार शर्मा की ओर से पपेट शो के लिए जरिए कक्षा 6 में प्रवेश लेने की इस स्टाइल से वह बहुत खुश है और दाखिले के लिए अपना नाम दर्ज कराया। गांव के सभी लोगों ने भी उनकी इस पहल को सराहा। पिछले 4 दिन में शिक्षक ने इस पपेट शो के माध्यम से कक्षा 6 में 32 छात्रों का दाखिला पक्का करा लिया।
दरअसल, इन दिनों लॉक डाउन की वजह से शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों ने व्हाट्सएप की जरिए पढ़ाई शुरू करा दी। इसी बीच बीएसए ने शिक्षकों से प्रधान व गांव के अन्य लोगों के सहयोग से ऑनलाइन दाखिले का आदेश जारी कर दिया। लेकिन इससे प्रवेश नहीं हो पा रहे थे। जिसके बाद भुता ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवनगर में तैनात सहायक अध्यापक अनुज कुमार शर्मा ने बच्चों के प्रवेश के लिए पपेट शो का तरीका निकाला।
तीन गांव में घर-घर जा चुके हैं गुरुजी
शिक्षक अनुज कुमार शर्मा बताते हैं कि पपेट बनाना आता है। अपने स्कूल में बच्चों को भी बनाना सिखाया है। अपने पपेट का नाम मिट्ठू तोता रखा। इसके जरिए शिवनगर, मेवा पट्टी और जिगनिया गांव में लोगों के घर गए। उन्हें मिट्ठू तोते की स्टाइल में बताया बच्चे इसे देखकर खुश हुए और कक्षा 6 में प्रवेश के लिए नाम, आधार नंबर नोट कराया।
कोविड-19 से बचाव के लिए डाउनलोड करवाया एप
मिट्ठू तोते के जरिए अनुज ने गांव के लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक भी किया। तमाम गांव के लोगों को आरोग्य सेतु और आयुष कवच डाउनलोड करवाया। साथ ही उसकी उपयोगिता भी बताई